Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से की तैयारियों पर चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से की तैयारियों पर चर्चा
X

लखनऊ, । राजधानी लखनऊ में फरवरी में होने वाले डिफेंस एक्सपो-2020 के आयोजन की तैयारियों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में संबंधित विभागों के आला अधिकारी और डिफेंस एक्सपो के आयोजन के सिलसिले में गठित कमेटियों में शामिल अफसर मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में हथियारों का देश का सबसे बड़ा मेला लगने जा रहा है। लखनऊ में पांट से आठ फरवरी, 2020 के बीच आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो इंडिया-2020 की थीम 'भारत : उभरता हुआ रक्षा विनिर्माण केंद्र' रखा गया है। डिफेंस सेक्टर में तेजी से उभरते उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे इस मेले में दुनियाभर के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इससे पहले लखनऊ में एयरो इंडिया शो होने वाला था, लेकिन राजनीतिक विरोध के चलते इसे रद कर गया था।

डिफेंस एक्सपो के लिए 86 करोड़ रुपये

फरवरी में उत्तर प्रदेश की राजधानी में डिफेंस एक्सपो के आयोजन के लिए शासन ने 86.81 करोड़ रुपये जारी किये हैं। यह राशि निर्माण कार्यों पर खर्च के लिए दी गई है। औद्योगिक विकास विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। बता दें कि डिफेंस एक्सपो के आयोजन के लिए सरकार ने दूसरे अनुपूरक बजट में धनराशि आवंटित की है।

Next Story
Share it