Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया गया जन जागरण अभियान

विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया गया जन जागरण अभियान
X

वाराणसी/सेवापुरी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख विनय पाण्डेय के नेतृवं में जन्सा बाजार से सीएए के सर्मथन में जन जागरण अभियान चलाया गया। जन जागरण अभियान जन्सा बाजार प्रारम्भ होकर दीनदासपुर,कुंडरीया,राखी,नवलपुर बेरूका गाँव तक निकाला गया इस दौरान,छात्रो,ग्रामीणो मे नारा लगाया हिन्दुस्तानी हो तो डर कैसा घुस पैठी हो तो घर कैसा,घुस पैठी बाहर निकालो,घुस पैठी बाहर निकालो ,भारत माता की जय बन्देमातरम के नारे लगऐ गऐ इस के बाद जंसा चौराहे पर छात्रो व ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुऐ विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख विनय पाण्डेय ने कहा कि आइये नागरिकता कानून पर अज्ञानता के अंधकार को मिटाऐ जागरण का प्रकाश फैलाये और कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार जब भी देश हीत में कोई सकारात्मक कदम उठाती है।विपक्ष में बैठी मुठ्ठी भर लोग विरोध करना शुरू कर देते है साथ ही देश का भोली भाली जनता को बहकाकर सड़क पर उतरने के लिए मजबुर करती है ।उन्होने बताया कि विपक्ष उत्क कानून के विरोध में सड़क पर उतरे लेकिन लोगो को सड़क पर उतरने का कालण पता नही था पुरा देश सीएए का समर्थन करता है। सीएए के पुर्ण समर्थन में राष्ट्र भक्त उतर चुके है।और घुस पैठीयो को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए।सीएए देश हीत में है। जो कार्य राष्ट्र हीत में है उस कार्य का विरोध करने वाले देश के हितैषी नही हो सकते ।इस सीएए के पुर्ण समर्थन के जनजागरण अभियान में जयप्रकाशसिंह(जे.पी),रामआसरे मौर्या,विरेन्द्र पटेल, शुभम मिश्रा,अमित मौर्या, अपी विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, विवेक यादव, विकाश यादव, आशिष मौर्या,संजय मोदनवाल,रितेश मौर्या, आदित्य कुमार,रूपेश सिंह,मनोज,कन्हैयाँ मौर्या, रोशन मौर्या आदि लोग थे।

रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी

Next Story
Share it