पॉलीथिन के खिलाफ नमामि गंगे की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा

" पॉलीथिन हेल्थ ही नहीं बल्कि पर्यावरण को पहुंचा रहा नुकसान"
" गंगा घाट व काशी की स्वच्छता के लिए पॉलिथीन से तोड़ना होगा नाता "
वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पॉलीथिन के खिलाफ नमामि गंगे की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । लोगों को पॉलीथिन के नुकसान से अवगत कराया जा रहा है । लोगों को समझाया जा रहा है कि पॉलीथिन सिर्फ हमारे हेल्थ ही नहीं बल्कि पर्यावरण और शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचा रहा है । दशाश्वमेध घाट पर लोगों में जागरूकता के साथ ही कपड़े के झोले का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी पॉलीथिन की तिलांजलि दें । यह गंगा तलहटी में जाकर जम जा रहा है और जलीय जीव को नुकसान पहुंचा रहा है । बताया कि पॉलीथिन को पूरी तरह से छोटे टुकड़े में तब्दील होने में हजारों वर्ष का समय लगता है । प्लास्टिक बैग्स बहुत से जहरीले केमिकल से मिलकर बनते हैं इसमें जायलेन, इथिलेन ऑक्साइड और बेंजेन जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल होता है इन केमिकल से बहुत सी बीमारियां और विभिन्न प्रकार के डिसऑर्डर हो जाते हैं । प्लास्टिक के केमिकल पर्यावरण के लिए भी बेहद हानिकारक होते हैं जिससे इंसान , जानवर, पौधों और सभी जीवित चीजों को नुकसान पहुंचता हैं । पॉलिथीन को जलाने और फेंकने पर जहरीले केमिकल का उत्सर्जन होता है। जिनसे स्वास्थ्य और पर्यावरण को बहुत हानि पहुंचती है। पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य में शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी, पायल सोनी, सीमा चौधरी, अमन गुप्ता, सागर अग्रवाल, रजत अग्रवाल सत्यम जायसवाल आदि सहयोगी रहे । राजेश शुक्ला गंगा सेवक संयोजक नमामि गंगे,सह संयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत, सदस्य जिला गंगा समिति वाराणसी।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




