Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोहरे का कहर कार खड़े कैंटर में जा घुसी, दो लोग घायल

कोहरे का कहर कार खड़े कैंटर में जा घुसी, दो लोग घायल
X

महावन -विनीत कुमार।

कोहरे की धुंध हादसे का सबब बन रही है। शनिवार को मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव चोरम्बार के निकट यमुना एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 138 के निकट दिल्ली की ओर से आ रही एक कार खड़े कैंटर में जा घुसी, जिसमें कार चालक सहित दो लोग घायल हो गई जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों घायलों को बलदेव स्थित डोरीलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ से उन्हें मथुरा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसा इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना का कारण रोड पर खड़े कैंटर DL-1 LAA बताया जा रहा है, जोकि पंचर होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा कर स्टेपनी बदल रहा था। तभी दिल्ली की ओर से आ रही दिल्ली के रहने वाले मनोज चावला की कार dl2c Ak 1658 उसमें पीछे से उसमें जा घुसी। ऐसा लगता है कि कोहरे के चलते कार चालक को खड़ा केंटर ट्रक दिखाई नहीं पड़ा होगा। जिससे उनके साथ यह हादसा हो गया। इस घटना में कार सवार दोनों घायल आपस में भाई बताए जा रहे हैं।

Next Story
Share it