Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुराने श्रीनगर के कवदारा में CRPF दस्ते पर ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

पुराने श्रीनगर के कवदारा में CRPF दस्ते पर ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
X

जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों की एक टीम पर ग्रेनेड हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक हमला श्रीनगर के कवादरा इलाके में हुआ है. हमले के बाद CRPF ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि अभी यह सिर्फ शुरुआती जानकारी है.

बता दें कि शुक्रवार रात को ही श्रीनगर पुलिस ने एक ऑपरेशन चला कर सालों से फरार आतंकी निसार अहमद डार को भी गिरफ्तार किया था. आतंकी निसार के पास से पुलिस ने काफी तादाद में हथियार भी बरामद किए थे. पुलिस को इनपुट मिले थे कि निसार घाटी में ही है और सुरक्षाकर्मियों पर किसी बड़े हमले की साजिश भी रच रहा है.

पुलिस ने बताया कि निसार लश्कर-ए-तैयबा के टॉप टेररिस्ट सलीम अहमद पर्रे का सहयोगी था. वह साल 2016 और 2017 में दो बार PSA के तहत गिरफ्तार भी हो चुका है.

Next Story
Share it