Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श्रीनगर से खूंखार आतंकी निसार अहमद डार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

श्रीनगर से खूंखार आतंकी निसार अहमद डार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
X

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और श्रीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि वॉन्टेड लिस्ट में शामिल एक आतंकवादी श्रीनगर में छुपा हुआ है. इसके बाद शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों ने श्रीनगर पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए अभियान में एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आतंकी की पहचान निसार अहमद डार के रूप में हुई है. वह पिछले कुछ वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था. निसार के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है.

गिरफ्तार आतंकी निसार के पिता का नाम रसूल डार है. 23 साल का निसार हाजिन के वहाब पर्रे मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है. वह पिछले कुछ साल से आतंकी गतिविधियों में लगा था और उसने अच्छी-खासी ट्रेनिंग भी पा ली थी. पिछली रात श्रीनगर पुलिस ने स्थानीय थाने के साथ मिलकर इसकी गिरफ्तारी की है.


निसार अहमद डार के खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज हैं जिनमें 7 साल 2016 में और एक पिछले साल दर्ज की गई है. उसे दो बार हिरासत में भी लिया जा चुका है. निसार अहमद का संबंध सलिम पर्रे से बताया जाता है जो उत्तरी कश्मीर के लश्कर-ए-तोएबा का शीर्ष आतंकी है. निसार इससे पहले एक एनकाउंटर में बच निकला था और सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हो गया था. यह घटना 12 नवंबर 2019 की है जिसमें कुलां गंदरबल में लश्कर का एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था. पुलिस नासिर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Story
Share it