Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता,दस माह पूर्व ही विवाहिता की हुई थी शादी।

दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता,दस माह पूर्व ही विवाहिता की हुई थी शादी।
X

एटा

परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप।

मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम ढिवैय्या अख्त्यारपुर का है जहाँ एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई।जब इसकी सूचना गांव वालों ने लड़की के मायके पक्ष को दी वे आनन फानन में दौड़े चले आये।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छिछौनापुर थाना शमशाबाद जिला फ़र्रुखाबाद निवासी जवाहर लाल ने अपनी पुत्री का विवाह अलीगंज के ग्राम ढिवैय्या अख्त्यारपुर निवासी मुन्नालाल के पुत्र अलोक के साथ की थी।शादी में अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज भी दिया,फिर भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज में चार पहिया गाडी की मांग करते एवं लड़की के साथ मार पीट करते थे।आज अपनी पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत की खबर सुनकर उसके परिजन लड़की की ससुराल आ गए एवं अपनी लड़की को लेकर अलीगंज स्थित सीएचसी गये जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।चिकित्सकों ने ज़हरीले पदार्थ के सेवन से मौत होने की आशंका जताई है।सूचना मिलते ही अलीगंज के नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत बाजपेई एवं कोतवाल पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुँचे।मृतका के पिता ने पति अलोक एवं 2 देवरों के साथ साथ ससुर मुन्नालाल,सास के खिलाफ अलीगंज कोतवाली में तहरीर दी।पुलिस आवश्यक कार्यवाही मे जुटी।

रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह

Next Story
Share it