Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मिर्जामुराद पुलिस द्वारा जमीन के विवाद में अपने चाचा की हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जामुराद पुलिस द्वारा जमीन के विवाद में अपने चाचा की हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
X

वाराणसी


कल देर रात थाना मिर्जामुराद अन्तर्गत ग्राम मेंहदीगंज निवासी राजकुमार गुप्ता को जमीन के विवाद को लेकर गोली मार हत्या कर दी गयी। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुनील दत्त दुबे मय पुलिस बल के त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को तत्काल सुरक्षित कर राजकुमार गुप्ता को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर बीएचयू ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के बेटे राजेश गुप्ता द्वारा तहरीर दी गयी कि मेरे बड़े पिता जी के बेटे संतोष गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता व उमाशंकर गुप्ता पुत्रगण स्व0 मूलचन्द गुप्ता द्वारा जमीनी विवाद में मेरे पिता राजकुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मिर्जामुराद पर मु0 धारा 302 भादवि पंजीकृत हुआ। प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद की पुलिस टीमों द्वारा घटना के बाद से ही अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी बडागांव अर्जुन सिंह के कुशल निर्देशन में आज सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में कोका कोला फैक्टरी के सामने एनएच 2 हाइवे पर खड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुनील दत्त दुबे मय हमराह पुलिस टीम के मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :- संतोष गुप्ता पुत्र स्व0 लालचन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम मेहदीगंज थाना मिर्जामुराद, वाराणसी उम्र 28 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुनील दत्त दुबे, का0 रमाशंकर यादव व रि0का0 सर्वेश कुमार थाना मिर्जामुराद, वाराणसी।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Next Story
Share it