Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संयुक्त निदेशक ने किया पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण

संयुक्त निदेशक ने किया पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण
X

वाराणसी/सेवापुरी

आराजीलाइन के विकास खंड केकुरसातो गांव स्थित पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण संयुक्त निदेशक की टीम ने किया

संयुक्त निदेशक जीसी पांडेय की टीम ने दोपहर बाद पशु आश्रय केन्द्र का निरीक्षण किया।पशु आश्रय केंद्र की व्यवस्था को देख कर संयुक्त निदेशक काफी संतुष्ट हुए वही ग्राम प्रधान द्वारा आरोप लगाया गया है कि विभाग द्वारा अभी तक भूसे के बकाया पैसे का पेमेंट नहीं किया गयाहै।इतना ही नही प्रकाश की कोई व्यवस्था नही की गयी है।पशु आश्रय केंद्र के चहार दीवारी के अंदर लगाया गया बिजली का खंम्भा ट्रांसफार्मर कई बार शिकायत के बावजूद आज तक नहीं हटाया गया। शासन द्वारा मिलने वाला खर्च पशुओं के चारे के लिए अपर्याप्त होता है।पशुओं के चारे के लिए मानदेय में वृद्धि होनी चाहिए । इस अवसर पर डॉक्टर बी पी सिंह, डॉ विजय त्रिपाठी, संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।पशुचिकित्साधिकारी प्रीति सिंह के अनुसार इस पशु आश्रय केंद्र में कुल 30 गाय थी जिसमें से 4 गायो को गांव वालों ने गोद ले लिया है। तथा दो गाये बीमार है। जिनके चिकित्सा चल रही है।

रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी

Next Story
Share it