Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इमरान खान ने बांग्लादेश के विडियो को ट्वीट कर किया झूठा दावा, लोगों ने की बेइज्जती तो हटाया

इमरान खान ने बांग्लादेश के विडियो को ट्वीट कर किया झूठा दावा, लोगों ने की बेइज्जती तो हटाया
X

नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को एक बड़ी गलती कर बैठे. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुलिस द्वारा आम नागरिकों की पिटाई का वीडियो शेयर कर दावा किया कि ये वीडियो भारत में यूपी का है. उन्होंने ये वीडियो सीएए पर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की हिंसा बताने के लिए किया, लेकिन थोड़ी देर में ही उनकी पोल खुल गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बताया कि ये वीडियो बांग्लादेश का है और वह भी सात साल पुराना.

कुछ यूजर्स ने तो पुलिस जवानों की वर्दी के पीछे लिखे शब्दों पर भी इमरान खान का ध्यान दिलाया. उन्होंने इमरान खान से कहा कम से कम वर्दी के पीछे लिखा आएबी ही पढ़ लेते. इसका अर्थ होता है, Rapid Action Battalion और यह बांग्लादेश की Crime और Anti Terrorism यूनिट है.


इमरान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक साथ तीन वीडियो शेयर किए. लेकिन पहला जो वीडियो उन्होंने शेयर किया, वह बांग्लादेश का था. इसमें इमरान खान ने लिखा, भारतीय पुलिस का मुस्लिमों के खिलाफ प्रोग्राम. उनके इस वीडियो को शेयर करते ही लोग उन पर टूट पड़े.




जैसे उन्हें और उनकी टीम को ये अहसास हुआ, तो इमरान खान की ओर से ये वीडियो हटा लिया गया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सोशल मीडिया पर उससे संबंधित फोटो वायरल हो चुके थे. वैसे बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान सरकार के किसी नेता ने ऐसी हरकत की हो. इससे पहले पाकिस्तान के मंत्री और दूसरे नेता भी फेक वीडियो या न्यूज के चक्कर में अपनी बेइज्जती करा चुके हैं.



Next Story
Share it