Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > इंदौर के अधिकारी को कैलाश विजयवर्गीय की धमकी, कहा- शहर में लगा दूंगा आग
इंदौर के अधिकारी को कैलाश विजयवर्गीय की धमकी, कहा- शहर में लगा दूंगा आग
BY Anonymous3 Jan 2020 1:26 PM GMT

X
Anonymous3 Jan 2020 1:26 PM GMT
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के इंदौर को आग के हवाले करने की धमकी दी है. दरअसल, बीजेपी नेता इंदौर के डिविजनल कमिश्नर आकाश त्रिपाठी से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय आपा खो बैठे और इंदौर को आग के हवाले करने की धमकी दे डाली.
'आज इंदौर में हमारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी है.. नही तो आग लगा देता इंदौर में'। क्या @HMOIndia इस गुंडे @KailashOnline के ऊपर कार्यवाही करेगा जो प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाते हुए शहर को जलाने की बात कर रहा है। pic.twitter.com/Lvg9nuN5yh
— I.P. Singh (@IPSinghSp) January 3, 2020
Next Story




