Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा की सरकार बनने पर CAA का विरोध करने वालों को दी जाएगी पेंशन: रामगोविंद चौधरी

सपा की सरकार बनने पर CAA का विरोध करने वालों को दी जाएगी पेंशन: रामगोविंद चौधरी
X

देवरिया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी ने देवरिया में कहा है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों को पेंशन देगी. साथ ही प्रदर्शन में मारे गए व जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा की बंगलादेशियों को बाहर कदापि नहीं निकाला जाना चाहिए.

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सीएए, एनपीआर और एनआरसी को संविधान और लोकतंत्र के नाम पर दाग मानती है. इस कानून को नागरिक अधिकारों को छिनने वाला मानती है. समाजवादी पार्टी इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सपा का सत्यग्रह तबतक जारी रहेगा जब तक बीजेपी सरकार इसे वापस नहीं लेती.

इसे पहले राम गोविंद चौधरी ने कहा कि 19 दिसंबर को प्रदेश में शांतिपूर्वक समाजवादी पार्टी पर धरना दिया गया और कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया. भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस ने दंगा फसाद को बढ़ाया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने में पूरी तरह से नाकामयाब है इसलिए जो भी सत्र बुलाती है, पहले ही बोरिया-बिस्तर समेटकर भाग जाती है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब अनुपूरक बजट आया था तो 4 दिन का सत्र था लेकिन 19 को ही सत्र खत्म कर दिया सिर्फ 3 दिन सत्र चलाया.

Next Story
Share it