नाबालिग छात्रा से चलती कार में गैंगरेप, 1 आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद

बुलंदशहर. नाबालिग छात्रा से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के दो दबंगों ने कॉलेज जा रही छात्रा को तमंचे के बल पर रास्ते से उठाकर चलती कार में गैंगरेप किया. यही नहीं आरोपियों ने इस घटना का मोबाइल से वीडियो भी बनाया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर बदहवास हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उस कार को भी बरामद कर लिया है जिसमें वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
यह घटना बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक यहां 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रोज की तरह एक जनवरी को स्कूल जा रही थी. इस दौरान उसके ही गांव के दो युवकों ने रास्ते के रोका और तमंचे की नोक पर उसे अपनी स्विफ्ट कार में अगवा कर लिया और गैंगरेप किया.
थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत एक छात्रा के साथ घटित दुष्कर्म की घटना एवं एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @bulandshahrpol द्वारा दी गयी बाईट @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut @News18UP pic.twitter.com/xxPNApwkYj
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) January 2, 2020
पीड़िता ने घर लौटने पर अपने पिता को अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया जिसके बाद पीड़ित परिवार उसे लेकर थाने पहुंचा. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित परिवार आरोपियों को फांसी या शूटआउट की सजा की मांग कर रहा है. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन एफआईआर दर्ज कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. मामले में पुलिस ने आरोपियों की कार भी बरामद कर ली है.




