Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: ताबड़तोड़ कई गोलियां मारकर प्रापर्टी डीलर की हत्या

लखनऊ: ताबड़तोड़ कई गोलियां मारकर प्रापर्टी डीलर की हत्या
X

लखनऊ. गुरुवार देर शाम बेखौफ बदमाशों ने जानकी पुरम थाना क्षेत्र में (52) वर्षीय प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश हवा में असलहे लहराते हुए आराम से फरार हो गए. सनसनी खेज वारदात के बाद पूरे इलाके के सनसनी फैल गई. लहुलुहान प्रापर्टी डीलर को ट्रामा सेंटर पहुंया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे ने अपने पिता की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है. वहीं प्रापर्टी डीलर की हत्या की सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जानकी पुरम थाना क्षेत्र के गड़रियन पुरवा मे अपने परिवार के साथ रहने वाले 52 वर्षीय अवधेश कुमार अवस्थी प्रापर्टी डीलर का काम करते थे. अवधेश देर शाम गड़रियन पुरवा के पास स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में अपने एक मित्र की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने अवधेश कुमार अवस्थी पर ताबड़तोड़ कई के गोलियां चलाई. तीन गोलियां लगने से अवधेश बुरी तरह से घायल होकर गिर गए. गोली चलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवधेश को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. जहा डाॅक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि मृतक के पुत्र ने कुछ लोगों के नाम बताए है. मामले की जांच की जा रही है. नैथानी के मुताबिक एएसपी टीजी सीओ क्राईम और सीओ अलीगंज के नेतृत्व मे टीमों का गठन किया गया है. उनका कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश प्रतीत हो रही है. पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Story
Share it