Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस का अखिलेश पर हमला, कहा- जनता के साथ खड़े होने के वक्त ट्विटर पर हैं व्यस्त

कांग्रेस का अखिलेश पर हमला, कहा- जनता के साथ खड़े होने के वक्त ट्विटर पर हैं व्यस्त
X

कुशीनगर. नागरिकता संशिधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर सियासत को चमकाने में जुटी कांग्रेस पार्टी ने इस बार समाजवादी पार्टी पर हमला बोला हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्हें जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था तो वे ट्विटर पर व्यस्त हैं.

कुशीनगर में मीडिया से बातचीत में अजय कुमार लल्लू से जब पूछा गया कि सपा ने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों को सम्मान और उनके मुक़दमे वापसी का वादा किया है तो उन्होंने कहा, "जनता ने विपक्ष की भूमिका के लिए सपा को जनादेश दिया. विपक्ष का काम होता है सड़क से लेकर सदन में आंदोलन करना. विपक्ष के नेता को जनता के साथ खड़ा होने की जरूरत थी. इस वक्त अखिलेश यादव को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन वे ट्विटर पर व्यस्त हैं. वे केवल बयानबाजी कर रहे हैं."

लोग अखिलेश पर विश्वास नहीं करेंगे

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज जनता उन्हें देख रही है. आम आदमी उन्हें देख रहा है. CAA और NRC का विरोध करने वाले अखिलेश को देख रहे हैं. वो उनके साथ खड़े नहीं हैं. आने वाले समय में लोग अखिलेश पर विश्वास नहीं करेंगे. जनता अखिलेश यादव को जान गई है. आने वाले समय में जनता अखिलेश यादव को जरूर जवाब देगी.

Next Story
Share it