Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस की सुस्ती से नाराज गैंगरेप पीड़िता ने परिवार संग की आत्मदाह की कोशिश

पुलिस की सुस्ती से नाराज गैंगरेप पीड़िता ने परिवार संग की आत्मदाह की कोशिश
X

रायबरेली. रेप जैसे संवेदनशील मामलो पर पुलिस के आलाधिकारी अपने मातहतों को भले ही लाख नसीहत और सलाह देते हो, लेकिन जिलों और थानों के जिम्मेदार लोगों पर उसका कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा. ताजा मामला रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ न सिर्फ गैंगरेप हुआ बल्कि उसका वीडियो बना लिया गया. वीडियो से बलैकमेल करते हुए आरोपियों ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. मामला जब पुलिस की चौखट तक पहुंचा तो आरोपियो ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की तो जगतपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. लेकिन कार्यवाई के नाम पर केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया और बाकी आरोपी पुलिस की हिरासत से दूर हैं. पुलिस की सुस्ती से परेशान परिवार गुरुवार को केरोसिन तेल लेकर आत्मदाह करने के लिए एसपी ऑफिस पहुंच गया.

आत्मदाह की सूचना पर अधिकारियों में मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिलने पर विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए वापस भेजा. रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठी पीड़िता जगतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ बीते कई दिनों से वीडियो दिखाकर आरोपियों द्वारा गैंगरेप किया जा रहा था.अब तो वीडियो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करके केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य तीन अभी भी आजाद घूम रहे हैं.

आरोपियों पर कार्यवाई न होने से आज फिर एक बार पीड़िता अपने विकलांग पिता और मां के साथ आत्मदाह करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. गनीमत यह रही की मामले की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को हो गई जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई.

पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद की माने तो मामला संज्ञान में आया है. सीओ डलमऊ कार्यवाई कर रहे हैं. मामले का एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. मामले में साक्ष्य संकलन हो रहा है दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि परिवार को जानकारी नहीं थी. वे मामले में जानकारी लेने पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें जानकारी दी गई है.

Next Story
Share it