Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसएसपी नोएडा के कथित वीडियो वायरल होने का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आईजी रेंज से मांगी रिपोर्ट

एसएसपी नोएडा के कथित वीडियो वायरल होने का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आईजी रेंज से मांगी रिपोर्ट
X

नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित वायरल वीडियो मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वत: संज्ञान लिया है। उन्होने मामले पर आईजी रेंज मेरठ आलोक सिंह से जांच रिपोर्ट मांगी है।

इस मामले के जांच की जिम्मेदारी मेरठ रेंज के एडीजी आलोक सिंह की निगरानी में एसपी हापुड़ संजीव सुमन को सौंपी गई थी।

इस संबंध में डीजीपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएसपी की ओर से नोएडा के सेक्टर 20 थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दिलचस्प यह है कि नोएडा के एसएसपी 2010 बैच के अधिकारी हैं और उनके कथित वायरल वीडियो की जांच उनसे चार साल जूनियर 2014 बैच के आईपीएस संजीव सुमन करेंगे। संजीव सुमन का बतौर एसपी हापुड़ पहला जिला है।

Next Story
Share it