Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जम्मू-कश्मीरः दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, 21 से अधिक घायल
जम्मू-कश्मीरः दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, 21 से अधिक घायल
BY Anonymous2 Jan 2020 11:46 AM GMT

X
Anonymous2 Jan 2020 11:46 AM GMT
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बस के खाई में गिरने के कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 34 यात्री सवार थे।
यह घटना नौशेरा के लंबेरी के पास घटित हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के नीचे कई शव दबे हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से फसे हुए लोगों को निकालने का कार्य जारी है।
Next Story




