Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, बाइक सवार की मौके पर ही मौत

अयोध्या हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, बाइक सवार की मौके पर ही मौत
X

अयोध्या। आशीष श्रीवास्तव 35 वर्ष पुत्र त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव ग्राम बेलवा जोत, महाराजगंज थाना कप्तानगंज जिला बस्ती की सड़क दुर्घटना में हुई दर्द नाक मौत। यह घटना अयोध्या कोतवाली के पुलिस चौकी रायगंज अंतर्गत Nh 28 सूर्या पैलेस निकट एक ट्रक ट्रेलर की टक्कर से हुई मौत। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को लिया क़ब्जे में, बाइक हुई छतिग्रस्त चालक की घटना स्थल पर ही मौत। ट्रक ट्रेलर का नम्बर Hr 55 P 8466 है। मौके पर रायगंज प्रभारी जगन्नाथ मणि त्रिपाठी, si सुभाष चन्द्र यादव, si जोखन यादव, si शिव कुमार सिंह अयोध्या कोतवाली की चीता 19 व 17 आदि मौके पर पहुंचे। मृतक को जिला अस्पताल भेजवाया गया। मृतक के परिजनों को दी गई सूचना।

Next Story
Share it