Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ट्रक की बॉडी चीरकर आगे निकल गए एंगल, चालक-खलासी की मौत

ट्रक की बॉडी चीरकर आगे निकल गए एंगल, चालक-खलासी की मौत
X

लखनऊ में मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के जुनाबगंज-मोहनलालगंज संपर्क मार्ग पर बुधवार दोपहर बाद दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर के पीतमपुरा से मोबाइल टावर के एंगल लादकर आ रहा ट्रक फुलवरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया।

हादसा इतना भयंकर था कि पीछे के हिस्से में लदे एंगल ट्रक की पूरी बॉडी को चीरकर आगे निकल गए। इससे ट्रक चालक और खलासी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक के मलबे में फंसे शव निकालने को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

ट्रक के निचले हिस्से को छोड़कर पूरी बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाल गऊदीन शुक्ल के मुताबिक, फुलवरिया गांव के पास मोबाइल फोन टावर के एंगल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के गड्ढे को पार कर दीवार से टकरा गया।

ट्रक को उन्नाव में अचलगंज के नवन्ना निवासी कमलाशंकर (26) चला रहे थे। उनके साथ गांव के ही क्लीनर अंकित उर्फ छोटू (25) भी बैठे थे। ट्रक इंदौर के पीतमपुर से मोबाइल टावर बनाने में काम आने वाले एंगल लादकर सोनौली जा रहा था।

हादसा इतना भयंकर था कि पीछे के हिस्से में लदे मोबाइल टावर लगाने के एंगल ट्रक की पूरी बॉडी को चीरकर आगे निकल आए। हादसे में चालक और खलासी ट्रक में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला, पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से चालक-खलासी को बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सूचना ट्रक पर लिखे नंबर से मालिक विनोद मिश्र को दी। इसके बाद मृतकों के परिवारीजन तक सूचना पहुंचाई गई। बुधवार देर शाम तक दोनों के परिवारीजन मोहनलालगंज पहुंचे गए थे।

Next Story
Share it