सांसद रविकिशन के पिता पंचतत्व में विलीन, वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार

गाेरखपुर सदर सांसद रविकिशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल का वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को उनका निधन हो गया था। बुधवार सुबह 10 बजे सांसद रवि किशन वाराणसी पहुंचे। इसके बाद दोपहर में बीएचयू से मणिकर्णिका घाट तक शव यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के भी लोग यात्रा में शामिल हुए। सांसद के बड़े भाई राम शुक्ल ने मुखाग्नि दी। इस दौरान शव यात्रा में गोरखपुर से भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह व पीआरओ सांसद गोरखपुर पवन दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
कल रात्रि ११ पहर मेरे गुरू भगवान पिता पंडित श्यमनारायण शुक्ला जी का वाराणसी मैं स्वर्गवास हो गया आज अंतिम संस्कार मणिकर्णिकाघाट पर होगा २ पहर🙏 pic.twitter.com/SBDunyS3EU
— Ravi Kishan (@ravikishann) January 1, 2020
पिताजी की अंतिमयात्रा आज महादेव कि नगरी भव्य रूप से और आज मैं अपनेय गुरु अपनेय भगवान से दूर हो गया अकेला हो गया 🙏 पालगि बाबू अब केकरा के बोलब... pic.twitter.com/4mPFQ7UY8z
— Ravi Kishan (@ravikishann) January 1, 2020
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
गोरखपुर सांसद रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ताओं ने बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में राज्यसभा सांसद व पूर्व वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महापौर सीताराम जायसवाल, नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजीताशु सिंह, प्रदीप शुक्ल, बृजेश राम त्रिपाठी, ओम प्रकाश शर्मा, शशिकांत सिंह, अच्युतानंद शाही, देवेश श्रीवास्तव, देवेंद्र पाल सिंह, बृजेश मणि मिश्र, दयानंद शर्मा, मीरा श्रीवास्तव, पदमा गुप्ता, बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे।




