सपा विधायक फहीम ने क्षेत्रवासियों को दी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

बिलारी। नगर के मुरादाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग पहुंचे। जहां विधायक फहीम ने बैठक कर सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब कायम रखते हुए सभी से एकता और मजबूती से रहने का आह्वान किया।
बुधवार की सवेरे नव वर्ष के मौके पर क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों ने सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को उनके आवास पर पहुंचकर नव वर्ष की मुबारकबाद पेश की। इसी मौके पर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बैठक कर सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसी के चलते उन्होंने कहा कि बीते वर्ष में सभी एकता और सौहार्द के साथ रहे। भविष्य में भी सभी हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोगों ने सीएए और एनआरसी के मौके पर भी शांतिपूर्वक विरोध किया। कोई भी हिंसा सामने नहीं आई। हमारे क्षेत्र में जो गंगा जमुनी तहजीब कायम है। वह भविष्य में भी कायम रहे। इसी को लेकर उन्होंने सभी से आह्वान किया। इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय धर्म समाज के गज राम सिंह वाल्मीकि, समाजसेवी इंजीनियर मोहम्मद फारूख सैफी, पूर्व ग्राम प्रधान रियाज अहमद, इंजीनियर मोहम्मद आरिफ, अभिनव चौधरी, गजेंद्र यादव, विश्वजीत यादव, अकरम सैफी, मोबीस, एहसान, राजू यादव, इरशाद हुसैन, विशाल सक्सेना, जयचंद, मोहम्मद रफी, कासिम हुसैन, अरविंद सिंह जाटव, मोहम्मद उस्मान, कर्रार हुसैन, ग्राम प्रधान सरफराज पाशा, रूप कुमार आदि सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।....
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




