Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीएफआई से जुड़े 25 लोगों को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएफआई से जुड़े 25 लोगों को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वाले वाले 25 आरोपियों को प्रदेश भर से गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने दी।

बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में प्रदेश भर में हुई प्रदर्शन और हिंसा में इस संगठन का नाम आया था। कहा जा रहा है कि सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद इससे जुड़े लोगों ने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का गठन किया और अब प्रदेश के युवाओं को आतंकवाद की तरफ ढकेलने का काम कर रहे हैं।


मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसे लोग जो सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) से जुड़े हुए थे। सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद पीएफआई का नाम का नया संगठन बनाया जो युवाओं को आतंकवाद की तरफ मोड़ रहा है।

Next Story
Share it