पीएफआई से जुड़े 25 लोगों को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वाले वाले 25 आरोपियों को प्रदेश भर से गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने दी।
बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में प्रदेश भर में हुई प्रदर्शन और हिंसा में इस संगठन का नाम आया था। कहा जा रहा है कि सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद इससे जुड़े लोगों ने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का गठन किया और अब प्रदेश के युवाओं को आतंकवाद की तरफ ढकेलने का काम कर रहे हैं।
Praveen Kumar, IG (Law & Order), Uttar Pradesh: 25 persons affiliated with Popular Front of India (PFI) have been arrested across the state, for their involvement in different criminal activities. pic.twitter.com/1ztLLpAvBX
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2020
मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसे लोग जो सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) से जुड़े हुए थे। सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद पीएफआई का नाम का नया संगठन बनाया जो युवाओं को आतंकवाद की तरफ मोड़ रहा है।




