Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ठंड से सिकुड़ रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया

ठंड से सिकुड़ रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया
X

वाराणसी चोलापुर

आज वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नेहिया (भवानीबारी) में ठंड से सिकुड़ रहे जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी संदीप कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा कंबल वितरित किया गया जिससे जरूरतमंद लोग कंबल पाकर काफी खुश हुए और वहां पर उपस्थित डा० जे०पी० सिंह, फौजदार , राजनाथ , बच्चन ,श्री विनोद , वंशराज , सरोज दूबे , मनोज , पप्पू , संजय , मंजू ,दिलीप अजय,दिनेश ,हेमन्त कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे और वहां पर इनके द्वारा उपस्थित समस्त जरूरतमंद ग्राम वासियों कम्बल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ।

रिपोर्टर दीपक कुमार सिंह वाराणसी

Next Story
Share it