मकान के छत पर रखे पुआल में आग लगने से हजारों का नुकसान
BY Anonymous1 Jan 2020 9:30 AM GMT

X
Anonymous1 Jan 2020 9:30 AM GMT
वाराणसी
चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत पुरेधुरशाह गांव के निवासी शिवधनी पाल के मकान के छत पर पुआल रखा गया था, आज दोपहर में बगल के मकान से एक बच्चे ने माचिस जलाकर पुआल पर फेख दिया जिससे पुआल जलने लगा मौकेपर मौजूद ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।जिससे कोई बड़ी हताहत होने से बच गया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
Next Story




