एसडीएम ने कई गांव में वितरित किया कम्बल
BY Anonymous1 Jan 2020 9:30 AM GMT

X
Anonymous1 Jan 2020 9:30 AM GMT
वाराणसी
सेवापुरी उप जिलाधिकारी राजातालाब अमृता सिंह ने भीषण ठंड से निजात के लिए सबसे गरीब समुदाय के वनवासी बस्ती के लोगों को विभिन्न गांव में 125 कंबल वितरित किया
बताया जाता है कि ठंड से निजात पाने के लिए उप जिलाधिकारी राजातालाब ने मंगलवार को बनवासी बस्ती के खरगूपुर बरनी चौखंडी और भिटकुरी गांवों में 125 कंबल वितरित किया इस संबंध में एसडीएम का कहना है कि पूरे राजातालाब सर्किल में गरीबों असहायों को कम्बल वितरित करने का लक्ष्य है।एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार,आश्रीपी श्री वास्तव, कानूनगों ज्ञानेन्द्र समेत लेखपालों की टीम मौजूद थे।
रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी
Next Story




