Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को टेलर ने मारी टक्कर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को टेलर ने मारी टक्कर
BY Anonymous1 Jan 2020 9:29 AM GMT

X
Anonymous1 Jan 2020 9:29 AM GMT
दस फीट गहरे नाले में गिरी ड्राइवर बाल-बाल बचा
वाराणसी/सेवापुरी
जंसा थाना क्षेत्र के कतवारू गांव के पास बीती रात मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डाक्टर पी0 के0 सिंह का स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ड्राइवर सुनील यादव लेकर परिवार छोड़ने वाराणसी गया था परिवार छोड़कर देर रात वाराणसी से भदोही की तरफ आ रहा था कि जैसे ही कतवारूपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि भदोही की तरफ से आ रही है टेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी 10 फुट गहरे नाले में चली गई और क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ड्राइवर सुनील यादव बाल-बाल बच गया बताया जाता है कि ड्राइवर सुनील कुमार यादव कपसेठी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का रहने वाला है। कार को जेसीवी द्वारा बाहर निकाला गया।
रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी
Next Story




