Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा नेता और पूर्व राज्य मन्त्री ने किसानों को लेकर योगी सरकार,केन्द्र के मोदी सरकार पर जमकर बरसे और उठाया बड़ा सवाल
सपा नेता और पूर्व राज्य मन्त्री ने किसानों को लेकर योगी सरकार,केन्द्र के मोदी सरकार पर जमकर बरसे और उठाया बड़ा सवाल
BY Anonymous31 Dec 2019 1:59 PM GMT

X
Anonymous31 Dec 2019 1:59 PM GMT
बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सपा वरिष्ठ नेता पूर्व दर्ज़ा प्राप्त राज्य मन्त्री व लोक सभा बलिया से सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने किसानों और उनके दुर्दशा मामले पर भाजपा सरकार को आडे हाथ लेते हूए कहा कि बीजेपी सरकार देश के किसानों के असली मुद्दे से हटकर काम कर रही है, जिसका परिणाम है उनकी मौजूदा स्थिति को देख कर लगता है। सरकार के सारे दावे फ़ेल हैं । क्रय केन्द्रो पर तमाम जगह लूट खशोट हैं इस मामले पर पूरा देश के किसान विरोध प्रदर्शन हो रहे है।
बलिया के मिलर्स और विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग जमकर कर रहे हैं भ्रष्टाचार और लूट खसोट कर रहे है।
सरकारी बोरों का धडल्ले से दुरुपयोग हो रहा है ।
रिपोर्टर:-आशिफ जैदी बलिया
Next Story




