Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा विधायक के सुरक्षा गार्ड ताहिर हुसैन के रिटायर होने पर विदाई दी गई

सपा विधायक के सुरक्षा गार्ड ताहिर हुसैन के रिटायर होने पर विदाई दी गई
X

मुरादाबाद बिलारी। बिलारी के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के सुरक्षा गार्ड बिजनौर शहर के मोहल्ला चाहशीरी निवासी ताहिर हुसैन के रिटायर होने पर एमआई हाउस पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने कहा कि ताहिर भाई ने अपने सेवा काल का अधिकतर समय माननीयों की सुरक्षा में ही व्यतीत किया है, दिल की सेवा हमेशा याद रहेंगी। ताहिर हुसैन को बहुत से लोगों ने मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। ताहिर हुसैन ने बताया किरतपुर के राजा गज नफर अली खां, कांठ के विधायक रहे रिजवान अहमद की सुरक्षा के अलावा कुछ दिन थाना कोतवाली, वन विभाग और व्यापार कर विभाग में रहे हैं। अब लगातार आठ वर्षों से बिलारी विधायक की सुरक्षा में हैं। समारोह में प्रधान संगठन के मंडलाध्यक्ष सरफराज हुसैन पाशा, अकरम मलिक, शफीक सलमानी, जाकिर हुसैन, नसीम पाशा, ताहिर हुसैन कस्सार, अभिनव चौधरी, विश्वजीत यादव आदि रहे।..

.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद





Next Story
Share it