Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दो भाइयों ने मांगी भारत की नागरिकता, 50 साल पहले बांग्लादेश से आए थे

दो भाइयों ने मांगी भारत की नागरिकता, 50 साल पहले बांग्लादेश से आए थे
X

लखीमपुर, । एलटीवी पर तकरीबन पचास सालों से रह रहे दो भाइयों के आवेदन पर सोमवार को डीएम के निर्देश पर पहुंची टीम ने दो परिवारों के मुखिया के बयान दर्ज करते हुए गांव वालों से भी पूछताछ की। वहीं उनके निवास से सम्बंधित जरूरी दस्तावेज भी एकत्र किए।

वर्ष 1971 से तहसील क्षेत्र के गांव कामतानगर में निवास कर रहे दो सगे भाइयों ने डीएम को पत्र देकर भारत नागरिकता देने की मांग की थी। मांग पत्र के द्वारा दोनों भाइयों ने बताया था कि वह पचास साल पूर्व अपने पिता के साथ बांग्लादेश से यहां आए थे। कामता नगर में विरादरी के लोगो के साथ ही रह कर मेहनत मजदूरी करने लगे थे। टीम को दिए बयानों में मोतीचंद ने बताया कि वह बांग्लादेश के किसी गांव में रहने है और अपने माता सुंदरी देवी व पिता धनपत मल्लाह के साथ 1971 में खीरू व हीरालाल नामक अपने भाइयों के साथ भारत आए थे। बांग्लादेश में भी कोई जीविका का साधन न होने से वहां भी मजदूरी आदि करते थे। यहां बसने के बाद धनपत ने अपने बेटों की शादी की। इसके बाद तो मोतीचंद, खीरू और हीरालाल सहित उनका परिवार बस गया।

Next Story
Share it