Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

केरल : साल के आखिरी दिन सायकिल यात्रा पहुंची एर्नाकुलम

केरल : साल के आखिरी दिन सायकिल यात्रा पहुंची एर्नाकुलम
X

महात्मा गांधी और उनकी जीवन संगिनी की 150वीं जयंती और भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा भावे की 125वीं जयंती पर जम्मू कश्मीर के गांधी चौक से चली पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान सायकिल यात्रा आज एर्नाकुलम के दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा पहुंची । जहां पर साइकिल यात्रियों का स्वागत किया । संस्था के सचिव, डायरेक्टर और ऑफिसियल द्वारा शाल ओढ़ा कर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सायकिल यात्रा के प्रायोजक, संयोजक और टीम लीडर प्रोफेसर योगेंद्र यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति शिक्षित लोगों का दायित्व बढ़ जाता है ।इसलिए शिक्षा संस्थानों से जुड़े लोगों को केवल छात्र छात्राओं को ही नही, अपितु अभिभावकों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए ।

यात्रा के प्रायोजक, संयोजक और टीम लीडर प्रोफेसर योगेंद्र यादव ने कहा कि यह यात्रा शहीदों के सम्मान के नाम पर चल रही है। जी जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद हो रहे हैं । उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके परिजनों की हैम अच्छी तरह देखभाल करें ।

Next Story
Share it