कोहरे का कहर, सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल
BY Anonymous31 Dec 2019 6:33 AM GMT

X
Anonymous31 Dec 2019 6:33 AM GMT
कानपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा घाटमपुर में हुआ है। पतारा क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के पास घने कोहरे के चलते क्वालिस गाड़ी की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे का शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर से कानपुर लौट रहे थे, जिस वाहन से टक्कर हुई है उसकी मिला पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story




