Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोहरे की वजह से नहर में गिरी कार, 6 की मौत

कोहरे की वजह से नहर में गिरी कार, 6 की मौत
X

ग्रेटर नोएडा. घने कोहरे की वजह से रविवार देर रात ग्रेटर नोएडा में हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हैं. संभल से दिल्ली जा रही अर्टिगा कार दनकौर थाना क्षेत्र के खरेली नहर में जा गिरी. इस कार में 11 लोग सवार थे. जिसमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्टिगा कार (नम्बर एचआर 55 एबी 9115) को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक घने कोहरे की वजह से ड्राइवर को अंदाजा नहीं लगा कि वह सड़क से उतर रहा है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Next Story
Share it