Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

केरल के गांधी स्मारक केन्द्रम एस एल पुरम पहुंची सायकिल यात्रा

केरल के गांधी स्मारक केन्द्रम एस एल पुरम पहुंची सायकिल यात्रा
X

प्रोफेसर डॉ योगेंद्र यादव: महात्मा गांधी और उनकी जीवन संगिनी कस्तूरबा की 150वीं और भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा भावे की 125वीं जयंती पर कश्मीर से निकली पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान सायकिल यात्रा आज अलपुषा जिले के एस एल पुरम में स्थित है । शहीद सम्मान सायकिल यात्रा के प्रायोजक, संयोजक और टीम लीडर प्रोफेसर योगेंद्र यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि गांधी स्मारक ग्राम सेवा केन्द्रम में महात्मा गांधी द्वारा निर्धारित सभी रचनात्मक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से यहां किसानों के लिए विषमुक्त खेती, गोपालन और गाय के गोबर से जीरो बजट खेती का निरंतर प्रशिक्षण किसानों को दिया जाता है । केन्द्रम में किये गए प्रयोग और उसकी प्रयोगशालाओं में एक एक चरण और उसकी विधियों का उसे ज्ञान कराया जाता है ।

प्रोफेसर योगेंद्र यादव ने देखा कि इस समय नाबार्ड के सहयोग सेविस गांधी स्मारक केन्द्रम पर एक फार्मर्स क्लब बनाया गया है, जो नियमित रूप से अपनी समस्याओं के निदान के लिए यहां आते हैं । इस संस्थान में जीरो बजट खेती, ऑर्गेनिक खेती, प्राकृतिक खेती, बायो मास का संरक्षण, उसकी तकनीक का समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है। इस आश्रम के प्रतिनिधि खेतों पर जाकर किसानों की मदद करते हैं । इस गांधी केन्द्रम की ओर से देसी गायों के पालन और गोमूत्र और गोबर से बनने वाले उत्पाद का भी प्रशिक्षण दिया जाता है ।

[30/12, 08:05] प्रोफेसर डॉ योगेंद्र यादव: गौरतलब है कि मूलरूप से कानपुर के रहने वाले प्रोफेसर योगेंद्र यादव इस समय कश्मीर से कन्याकुमारी पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान सायकिल यात्रा पर निकले हुए है । यह यात्रा 2 अक्टूबर की जम्मू कश्मीर से निकली । पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र , तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पांडिचेरी प्रदेशों के ग्रामीण और शहरी इलाकों का भ्रमण करके इस समय केरल राज्य में पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान के कार्यक्रम चला रही है ।

Next Story
Share it