Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अनवरत मां सरयू की आरती कर महंत रामदास जी महाराज रच रहे है इतिहास

अनवरत मां सरयू की आरती कर महंत रामदास जी महाराज रच रहे है इतिहास
X

अयोध्या। नयाघाट क्षेत्र के सिद्धपीठ करतलिया मन्दिर के बालयोगी युवा महंत रामदास जी महाराज सन्त तुलसीदास घाट पर बिगत कई वर्षों से कर रहे है अनवरत माँ सरयू की भव्य दिव्य आरती। आरती से देर शाम घाट हो रहा है प्रकाशित। आरती में माँ सरयू के भक्तो का उमड़ रही है बड़ी भीड़। महंत रामदास जी महाराज ने बताया कि मां सरयू की आरती से होती है सभी भक्तो की मनोकामनाएं पूरी। उन्होंने कहा कि यह आरती सतत जारी रहेगी। जब तक धरती अंबर रहेगा।

Next Story
Share it