राष्ट्रीय किसान मंच किसानों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा का आयोजन करेगी

लखनऊ. चुनाव के समय पार्टियां किसानो से बहुत वायदें करती हैं लेकिन सत्ता मिलते ही वह सब भूल जाती हैं और किसानों का उत्पीड़न शुरू हो जाता है। यह बात राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने पेपर मिल कालोनी में स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय किसान मंच किसानों को जागरूक करने के लिए अगले साल फरवरी में पदयात्रा के माध्यम से जनजागरण का कार्य करेगी। संगठन के मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश शास्त्री ने कहा कि, उन्नाव में जल्द ही एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्यरूप से किसान आयोग का गठन और स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की जाएगी। बैठक में संगठन के संरक्षक स्वामी सारंग भी मौजूद रहे। इसके अलावा
,संजय दिवेदी (संगठन मंत्री ) ,अनिल चौबे (महासचिव) ,सरदार सुरेंद्र बक्शी (प्रभारी ) उत्तर प्रदेश , जनाब मोहम्मद इस्माइल (अध्यक्ष ) उत्तर प्रदेश , मोहित मिश्रा (महासचिव ) उत्तर प्रदेश ,सर्वेश पाल (उपाध्यक्ष) उत्तर प्रदेश , उत्तर प्रदेश ,आशीष दूबे (प्रभारी) बुंदेलखंड , भारतेंदु मिश्रा (सचिव) उत्तर प्रदेश , अनुज अवस्थी सीतापुर , राजा तिवारी औरैया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।




