नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर डेलिगेशन ने जिलाधिकारी से मुलाकात की

आज़मगढ़
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर मदनी और मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों के एक डेलिगेशन ने जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के साथ मुलाकात किया, इस बैठक में बुद्धिजीवियों और नेताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मांग करते हुए कहाकि विरोध करना हमारा मौलिक अधिकार है यह अधिकार हमें संविधान देता है, अगर हम नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते हैं तो स्थानीय जिला प्रशासन हमारे ज्ञापन को स्वीकार करें और उसे शासन तक भेजें ताकि शासन भी हमारी मंशा से अवगत हो सकें । यह हमारे मौलिक अधिकारों की लड़ाई है जिसे हम शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहते हैं हमें अपनी बात कहने की आजादी चाहते हैं हमें कॉन्फ्रेंस करने की आजादी मिले, साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा caa और एनआरसी के बारे में जो जानकारी है उसे बताया जाए और लोगों की जो शंकाएं है उसे भी प्रशासन सुने । इस पर जिलाधिकारी और एसएसपी आज़मगढ़ ने कहाकि हमे आपकी बात सुनने और ज्ञापन लेने में कोई परेशानी नही है , लरकीं अगर भीड़ बढ़ गयी तो कहीं भीड़ बेकाबू न होने लगे , साथ ही ताहिर मदानी ने कहाकि मुबारक पुर और आज़मगढ़ में कुछ लड़कों पर केस दर्ज हुआ है उसमे बहुत से निर्दोषों को भी फँसा दिया गया है , उनके ऊपर गलत धाराएं भी लगा दी गयी हैं।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़




