Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस ठण्ड से दुबक कर सो रही, चोरों की खूब चांदी कट रही

पुलिस ठण्ड से दुबक कर सो रही, चोरों की खूब चांदी कट रही
X

आजमगढ़

सर्द रात में जहाँ पुलिस व लोग ठण्ड से दुबक कर सो रहे हैं वहीँ चोरों की खूब चांदी कट रही है। सरायमीर थाना के मुख्य कस्बा के नई बाजार पश्चिमी में शुक्रवार की रात को चोर तीन घरों से नकदी समेत लाखों रुपये का कीमती सामान उठा ले गए। मोहम्मद खालिद पुत्र लईक अली खान पंद्रह दिन पूर्व घर पर ताला बंद कर अपनी मां का इलाज कराने के लिए मुंबई गए थे। चोर उनके बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस 5 हजार रुपये, कपड़ा, जेवर समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। वहीं घर के पास ही स्थित बाबर अली पुत्र अशरफ अली के भी मकान का ताला तोड़कर चोर घर में रखा कीमती सामान उठ ले गए। बाबर अली अपना दूसरा नया मकान बनवाकर परिवार समेत उसमें रहते हैं। इस पुराने मकान में उन्होंने ताला बंद कर रखा था। चोरी की तीसरी घटना नई बाजार मोहल्ला में ही अब्दुल खालिद पुत्र अब्दुल गफ्फार के घर पर हुई। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर एलईडी टीवी, दस हजार रुपये, कपड़ा, जेवर, बर्तन आदि सामान समेट ले गए। मकान मालिक अब्दुल खालिद की पत्नी एक सप्ताह पूर्व रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। वहीं से वह एक रिश्तेदार के घर हुई मैयत में भी शामिल होने के लिए नतिनि के साथ चली गई थी। अब्दुल खालिद ने इस चोरी के संबंध में सरायमीर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it