Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किसान सत्याग्रह पदयात्रा को पुलिस ने रोका :कांग्रेसी बिफरे

किसान सत्याग्रह पदयात्रा को पुलिस ने रोका :कांग्रेसी बिफरे
X

वाराणसी

सत्याग्रह पदयात्रा के दसवे दिन रामनगर से सत्याग्रह पदयात्रा के परंपरा अनुसार महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि चढ़ाकर पदयात्रा शुभ आरंभ किया गया।उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी जी के नेतृत्व में चल रहे किसान सत्याग्रह पदयात्रा को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के घर पर बंद ताले पर माल्यार्पण करके उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद किसानों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाकि हम लोगो के आदर्श महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु व पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल लालबहादुर शास्त्री के दिखाए रास्ते पर चल कर किसानों के हित में तब तक संघर्ष करेंगे जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाएगा।कांग्रेसियो का जमावड़ा देख वाराणसी पुलिस ने सत्याग्रह पदयात्रा को रोक दिया उसके बाद भी कांग्रेसी और किसान सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे पुलिस ने नगर मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया और कांग्रेसियो ने किसानों का मांगपत्र उनको सौपा । नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि यह पत्रक प्रधानमंत्री तक वो खुद पहुचायेंगे।इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।

इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से गुलाब चंद पांडे, अर्चना चौबे,अशोक उपाध्याय, दयाशंकर पांडेय, कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ,रामनाथ दुबे भारतीय किसान सेना के नेता धर्मराज सिंह,सिंह ,अमन सिंह, रमेश सिंह, तुलसी दास गुप्ता, मारकंडे पाठक, विनोद सिंह, रामपाल सिंह, द्वारिका पाल सिंह , शिवराज दुबे, अमरनाथ सिंह, नागेंद्र शंकर पाठक, शंकर पाठक कमला कांत पांडे पीसीसी के सदस्य आनंद गुप्ता, मनोज अग्रहरि, रानू अग्रहरी रवि चौहान ,राघव चौहान, मड़िहान विधानसभा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय प्रजापति, शारदा प्रसाद मिश्रा लाला , सूर्यभान सिंह, चंद्रशेखर सिंह, राजेश मिश्रा, आर्यन से को किसान व कांग्रेसी उपस्थित रहे।

बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Next Story
Share it