Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी : आरती ज्वलेर्स में लूट और हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार

वाराणसी :  आरती ज्वलेर्स में लूट और हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार
X

वाराणसी

24 दिसंबर को पाण्डेयपुर में आरती ज्वेलर्स के मालिक सरार्फा व्यवसायी सतीश चन्द्र सेठ की हत्या कर जेवरात लूट की घटना का वाराणसी पुलिस नें किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के जेवरात बरामद

दिनांक 24.12.2019 को हुकुलगंज रोड पाण्डेयपुर थाना कैण्ट वाराणसी में आरती ज्वलेर्स की दुकान के सरार्फा व्यवसायी सतीश चन्द्र सेठ की दुकान में सोना, चाँदी लूट कर व्यवसायी सतीश चन्द्र सेठ की हत्या कर दी गयी थी। उक्त के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मुकदमा संख्या 1612/2019 धारा 394/302 बनाम अज्ञात बदमाशो द्वारा हत्या किये जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना सनसनीखेज वारदात होने के कारण घटनास्थल पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा घटना की अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैण्ट मुश्ताक अहमदके नेतृत्व में थाना कैण्ट, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस की संयुक्त टीम को घटना के अतिशीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में सर्विलांस टीम व क्राइम ब्रांच द्वारा जरिये मुखबीर व सर्विलांस द्वारा सूचना मिली कि घटना में वांछित अभियुक्त राजेश सेठ व संदीप सेठ लूटे गये आभूषणों के साथ आजमगढ़ रोड होते हुये केराकत जौनपुर की तरफ जा रहे है पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्तो का पीछा किया जा रहा था कि केराकत बाजार में पुलिस बल के दबाब को देखते हुये थाना केराकत परिसर के पास अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में मृतक संदीप सेठ की हत्या कर दुकान से लूटे गये आभूषण बरामद हुआ। तथा घटना में अन्य वांछित अभियुक्त सत्यम सेठ द्वारा भी लूटे गये स्वर्ण एवं चाँदी के आभूषण को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

 राजेश कुमार सेठ पुत्र स्व0 रमाशंकर सेठ नि0 नालापार केराकत थाना केराकत जौनपुर उम्र 52 वर्ष।

 संदीप सेठ पुत्र त्रिलोकी सेठ नि0 सिरसा बाजार थाना मेजा प्रयागराज उम्र 27 वर्ष।

 सत्यम सेठ पुत्र स्व0 नरेश सेठ नि0 महुआ कोठी सिरसा थाना मेजा प्रयागराज उम्र 29 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण

 राजेश सेठ के झोले से चाँदी के नये पुराने आभूषण/चाँदी के सिक्के कुल वजन 2.507 Kg. एवं 13 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुआ ।

 संदीप सेठ के झोले से चाँदी के नये पुराने आभूषण व चांदी के सिक्के का कुल वजन 5.021 Kg एवं सोने के आभूषण वजन 13.03 ग्राम बरामद

 सत्यम सेठ के पास 2.068 kg चाँदी व सोना 8.82 mgram

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव, उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह, हे0का0 पुनदेव सिंह, हे0का0 घनश्याम वर्मा, हे0का0 सुमन्त सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या,क्राइम ब्रांच व अश्वनी कुमार चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक कैण्ट,उ0नि0 श्री जगदीश प्रसाद शुक्ल चौकी प्रभारी पांडेयपुर, का0 अश्वनी सिंह, का0 मनीष कुमार बघेल, का0 राकेश राम, का0 अखिलेश कुमार गिरी व हे0का0 विजय शंकर सिंह थाना कैण्ट शामिल है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it