पश्चिमी यूपी की हिंसा में देवबंद की भूमिका की जांच हो: संजीव बालियान

लखनऊ. केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) प्रदर्शन के दौरान यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा पर कहा है कि देवबंद (Deoband) की भूमिका की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 12 से 18 साल के मदरसों (Madarsa) के बच्चों का भीड़ में शामिल होना चिंता और जांच का विषय है. उन्होंने सवाल किया कि आख़िर किन लोगों ने बच्चों को हिंसा करने भेजा? किसके कहने पर ये बच्चे हिंसा के लिए आगे आए? ऐसे में पश्चिमी यूपी में देवबंद का मदरसों से जुड़े होने की वजह से उनकी भूमिका की भी जांच हो जानी चाहिए. साथ ही संजीव बालियान ने कहा कि पकड़े गए नाबालिग बच्चों के साथ प्रशासन को नरमी से पेश आना चाहिए.
बता दें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुए विरोध-प्रदर्शनों में यूपी पुलिस (UP Police) की कार्रवाई जारी है. इस संबंध में अभी तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 372 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,246 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यही नहीं 5,558 लोग हिरासत में भी लिए गए हैं. इसके अलावा राज्य पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखे हुए है. यहां भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 10 दिसंबर से अब तक 95 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें 125 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया पर भी नजर
इसके अलावा 20,950 आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई की है. इनमें टि्वटर की 10380, फेसबुक की 10339 और यूट्यूब की 181 पोस्ट शामिल हैं. इन सभी मुकदमों को जिलों में गठित एसआईटी जांच कर रही है.




