गौकसी के लिए ले जाए जा रहे हैं 7 पशु के साथ पिकअप धराया
BY Anonymous27 Dec 2019 4:44 PM GMT

X
Anonymous27 Dec 2019 4:44 PM GMT
मीरजापुर
चुनार के कोतवाली क्षेत्र के जमुई से अहरौरा मार्ग जमुहार के पास पिकअप पर लदे सात पशु चार सांड, एक बैल, दो गाय लदा पिकअप धराया। कजरहट चौकी ईचार्ज अरविन्द कुमार गुप्ता ने चेकिग के दौरान सुबह 6 बजे मुखबिर की सुचना पर जमुई से अहरौरा रोड जमुहार के पास पीछा किया ड्राइवर गाडी छोड भाग गया। चौकी ईचार्ज अरविन्द कुमार गुप्ता ने पशुओ को पशु चाराहगाह मे लेजाकर छोडा और पिकअप को लाकर सीज कर दिया। जिले में आए दिन पशु तस्करों के हौसले बुलंद है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पशु चोरी की आएदिन घटना को अंजाम दे देते हैं। जिससे किसान परेशान हो चुके हैं। पशु तस्कर रात्रि में पशु चोरी की घटना को अंजाम देते है।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
Next Story




