कनेरिया और योहाना का स्वागत, आकर नागरिकता लीजिए
BY Anonymous27 Dec 2019 2:05 PM GMT

X
Anonymous27 Dec 2019 2:05 PM GMT
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया विवाद पर बड़ा बयान दिया है. मोहसिन रजा ने कहा कि कनेरिया और यूसुफ योहाना जैसे लोगों का भारत में स्वागत है.
उन्होंने कहा, 'दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया गया. यूसुफ योहाना को मोहम्मद यूसूफ बना दिया गया. जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव किया गया है तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे प्रताड़ितजनों से आह्वान करते हैं कि वो हमारे देश की नागरिकता के लिए आवेदन करें, हम ससम्मान हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करेंगे.
Next Story




