Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पार्षद पर लगा नगर निगम कर्मी को मारने पीटने का आरोप, सभी सफाई कर्मी धरने पर बैठें

पार्षद पर लगा नगर निगम कर्मी को मारने पीटने का आरोप, सभी  सफाई कर्मी धरने पर बैठें
X

अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के सफाई कर्मियों ने आज अचानक हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गयी है ।सफाई कर्मियों ने निर्णय लिया है कि जब तक लक्ष्मण घाट वार्ड के पार्षद आलोक मिश्रा (जिन्होंने सुपरवाइजर रामू मांझी को गालियां देते हुए मारा - पीटा है ) इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

आज प्रातः 8:00 बजे से ही नगर नगर निगम अयोध्या के मत्तगजेन्द्र चौराहा स्थित बाल्दा कार्यालय पर सफाई कर्मियों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था। फैजाबाद से भी सफाई कर्मियों के नेता विनय बघमार सहित अन्य लोग आ गए ।बालदा में मंगल प्रसाद भारती के नेतृत्व में धरना शुरू हुआ। धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मी एकत्रित हो गए । धरना स्थल पर हुई सभा को विनय बघमार, अनिल समुद्रे ,मंगल प्रसाद भारती, आशिक अली तथा पप्पू भारती सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर लक्ष्मणघाट पुलिस चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।उन्होंने रामू मांझी से एक तहरीर लिखा कर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने का वादा किया। सफाई कर्मियों के नेतागण कोतवाली अयोध्या गए हुए हैं एफ आई आर दर्ज करके दोषी पार्षद की गिरफ्तारी किए जाने की मांग सफाई कर्मी कर रहे हैं।। सफाई कर्मी नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक पार्षद की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी। मौके पर नगर निगम के कोई अधिकारी या मेयर दिखाई नहीं पड़े। अचानक हुई हड़ताल से आज सफाई कार्य अयोध्या शहर का पूरी तरह से ठप्प हो गया है। इस समय राम विवाह का महोत्सव नगर में चल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेला भी आयोजित है । लाखों की भीड़अयोध्यामें बरकरार है ऐसेमेंअधिकारियों को चाहिए तत्काल प्रभाव से समस्या का निराकरण करके उनकी हड़ताल खत्म करें।

Next Story
Share it