Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को, खरमास 12 से,बंद होंगी शांदियां

2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को, खरमास 12 से,बंद होंगी शांदियां
X

लखनऊ, इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लग रहा है। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि 26 दिसंबर को पौष अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लगेगा। पूर्वांचल और दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में कंकाकृत के रूप मे दिखेगा। सुबह 8:20 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:53 बजे तक रहेगा। वहीं, वर्ष 2020 में दो सूर्य ग्रहण लगेगा, जबकि चंद्रमा ग्रहण से महफूज रहेगा। 21 जून को लगने वाला पहला ग्रहण भारत में दिखाई देगा। 14 दिसंबर को पडऩे वाला ग्रहण देश में नहीं दिखेगा।

खरमास 12 से, बंद होंगी शांदियां

आठ नवंबर से शुरू हुई सहालग का दौर 12 दिसंबर को खरमास लगने के साथ ही बंद हो जाएगा। आचार्य शक्तिधर त्रिपाठी ने बताया कि पांच, छह और सात, 11 व 12 को शादियां होंगी। पुनर्वसु, पुष्य, श्लेषा नक्षत्र होने के चलते शादियों का दौर चल रहा है। 12 दिसंबर को खरमास शुरू होने से पहले पश्चिम में गुरु के अस्त होने के कारण सहालगों का दौर रुक जाएगा।

अगले साल शादियों के 79 शुभ मुहूर्त

जनवरी- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30 व 31

फरवरी- 3,4,5,9, 10, 11,12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 ,19, 20, 21, 25, 27 व 27

मार्च-1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व 13

अप्रैल-14, 15, 25, 26 व 27

मई-1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17,18, 19, 23, 24 व 25

जून-13, 14, 15, 25, 26, 27,28, 29 व 30

नवंबर-26, 29 व 30

दिसंबर-1, 2, 6, 7,8, 9, 10 व 11

Next Story
Share it