Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कैंडिल मार्च निकाला गया

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कैंडिल मार्च निकाला गया
X

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सालय से पोलियो चौक तक एड्स के प्रति जन जागरूकता हेतु कैंडिल मार्च निकाला तथा हस्ताक्षर कर एड्स नियंत्रण करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जी एस मर्तोलिया ने बताया कि यह कैंडिल मार्च उन दिवंगत आत्माओ के प्रति श्रद्धांजलि है जो एड्स की भेंट चढ़ चुके है और उन जन सामान्य के लिये यह संदेश है कि एड्स के संक्रमण से अपनी सुरक्षा करें।

डीपीसी डॉ मुहम्मद जावेद ने बताया कि एड्स चार कारणो से फैलता है -असुरक्षित यौन संबंधों से, संक्रमित सुई से, संक्रमित रक्त चढ़ाने से, संक्रमित गर्भवती माता से प्रसव के समय शिशु को , उन्होने आगे कहा कि व्यक्ति को जीवन साथी के साथ वफादार रहना चाहिए क्योकि एड्स के 85 प्रतिशत रोगी असुरक्षित यौन सम्बन्धो से संक्रमित होते है।

कैंडिल मार्च में कार्तिक शिक्षण संस्थान, सीबीसीआई कार्ड, जीत प्रोजेक्ट, मुरादाबाद पॉजेटिव नेटवर्क, नव भारत समाज कल्याण समिति, शिक्षा जागृति केंद्र आदि स्वंय सेवी संस्थाओ ने भी भाग लिया ।

इस अवसर पर उ प्र एड्स नियंत्रण सोसाइटी के योगेश कुमार, कमल सिंह, रहीसुद्दीन खान, विजय सिंह, डॉ जगवीर सिंह, मनोज कुमार, गजेंद्र सिंह, मुजफ्फर हुसैन, इशरत परवीन, मीनाक्षी सिंह ,वरूण रस्तौगी आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया

Next Story
Share it