औरंगजेब एक हत्यारा था! सड़कों और किताबों से हटाया जाए उसका नाम

शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्यों ने रविवार को राजधानी दिल्ली के औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर काला रंग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि मुगल बादशाह औरंगजेब का नाम देश की सड़कों और किताबों से हटाया जाए।
Delhi: Shiromani Akali Dal (SAD) MLA Manjinder Singh Sirsa and other Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) members blacken sign boards of Aurangzeb Lane. They are demanding 'removal of Aurangzeb's name from roads, and books of the country'. pic.twitter.com/M0x4n3Rp6L
— ANI (@ANI) December 1, 2019
शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि औरंगजेब लोगों के साथ जबरदस्ती कर धर्मांतरण की कोशिश करता था। गुरु तेग बहादुर ने उसके इन प्रयासों के खिलाफ अपने जीवन का बलिदान दे दिया
Shiromani Akali Dal (SAD) MLA Manjinder Singh Sirsa: Guru Tegh Bahadur sacrificed his life against Aurangzeb's attempts of forceful conversions. We oppose Aurangzeb's name on the streets and books, he was a murderer. Seeing his name on streets hurts our sentiments. https://t.co/hQUzsTXni4 pic.twitter.com/FGuhmo3ThF
— ANI (@ANI) December 1, 2019
उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक हत्यारा था और इसीलिए हम सड़कों और किताबों पर उसके नाम का विरोध करते हैं। सिरसा ने कहा कि सड़कों पर उसका नाम देखकर हमारी भावनाएं आहत होती हैं।