Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मॉडल से यौन उत्पीड़न का आरोप, बीजेपी नेता के बेटे पर केस

मॉडल से यौन उत्पीड़न का आरोप, बीजेपी नेता के बेटे पर केस
X

हैदराबाद के पास साइबराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल कर रहे हैं. वहीं पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नंदेश्वर गौड़ के बेटे आशीष गौड़ के खिलाफ हैदराबाद के माधापुर में एक होटल में महिला मॉडल के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. मॉडल के यौन उत्पीड़न के आरोप में आशीष गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बिग बॉस-2 की कंटेस्टेंट रह चुकीं संजना ने अपने साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले में आशीष गौड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। संजना का आरोप है कि पूर्व विधायक के बेटे आशीष गौड़ ने उनके साथ शनिवार रात एक होटल में बदतमीजी की।

बिग बॉस-2 की कंटेस्टेंट संजना की शिकायत पर साइबराबाद की माधापुर पुलिस ने तेलंगाना के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नंदेश्वर गौड़ के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है।

अपनी शिकायत में संजना ने लिखा है कि वे अपनी सहेलियों के साथ होटल के एक कोने में खड़ी थीं और म्युजिक सुन रही थीं। तभी आशीष गौड़ नाम का एक व्यक्ति अपने दो दोस्तों के साथ आया और उनके साथ बदतमीजी की। गौड़ ने मेरा हाथ भी पकड़ा, मेरी सहेलियों पर चिल्लाए और भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया।

Next Story
Share it