Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चुनाव प्रचार में गए सोनभद्र के नगवां ब्‍लाक प्रमुख समेत चार लोगों की सड़क हादसे में मौत

चुनाव प्रचार में गए सोनभद्र के नगवां ब्‍लाक प्रमुख समेत चार लोगों की सड़क हादसे में मौत
X

सोनभद्र, । नगवां ब्लाक प्रमुख और भाजपा नेता प्रशांत सिंह की रविवार अल सुबह झारखण्ड के गढ़वा जनपद में सड़क हादसे में मौत हो गयी। इस हादस में चार लोगों की मौत हो गई है। साथ ही एक घायल है। ब्‍लाक प्रमुख प्रशांत सिंह गढ़वा अपने मामा के चुनाव प्रचार में गये थे। शनिवार को वहां मतदान था। शाम को मतदान बाक्स जमा कराने के बाद अपने वाहन से जा रहे थे। इसी बीच ट्रक से उनके वाहन की टक्कर हो गयी। घटना का करना अभी स्पष्ट नहीं है। फ़िलहाल चुनाव प्रचार के दौरान चालक के लगातार जागने और वाहन चलाते समय झपकी आना बताया जा रहा है।

एनएच 75 पर परसवान सब स्टेशन के निकट हुई दुर्घटना

गढ़वा विधायक भानु प्रताप शाही के भांजे प्रशांत सिंह सहित चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। भानु प्रताप शाही के भगीना प्रशांत सिंह, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी प्रशांत सिंह, राबर्टसगंज निवासी चैतन गिरी, बिहार निवासी उमा सिंह की मौत हो गई। वहीं अभिषेक सिंह की हालत गंभीर है और रांची रिम्स रेफर किया गया। घटना एनएच 75 पर परसवान बिजली सब स्टेशन के निकट भोर में चार बजे हुई है। स्कॉर्पियो एवं ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। स्कॉर्पियो में पांच लोग सवार थे। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Next Story
Share it