ग्रामसभा पिण्डरा बाल संसद चुनाव में 32 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

वाराणसी/पिंडरा
ग्रामसभा पिण्डरा
में बाल संसद चुनाव का नामांकन नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा शनिवार को दूसरे दिन भी चला। जिसमें 32 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। जिसमें से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया। बाल प्रधान पद हेतु कुल 4 आवेदन आये। जिसमें दृष्टि सिंह, प्रियंका,जया मोदनवाल,सुधा यादव तथा उप बाल प्रधान पद हेतु 6 आवेदन आये जिसमें अमन कुमार सिंह,जाहिद शेख ,सौरभ कुमार यादव ,सूरज राजभर,प्रिंस सिंह और अंकित कुमार यादव । बाल संरक्षण एवं चाईल्ड लाइन मंत्री के कुल 6 आवेदन अनामिका परवीन ,अफसाना ,मोहित ,रोहित यादव,प्रिंस जायसवाल और गौरव कुमार गुप्ता । बाल खेल कूद कौशल विकास एवं सांस्कृतिक मंत्री के कुल 8 आवेदन काजल सिंह आकांक्षा सोनकर, रोशन राजभर सुनील कुमार यादव, शाहफहद खान, रिशु गुप्ता, प्रदीप यादव, अनुराग शर्मा तथा बाल स्वास्थ्य, पोषण एवं मद्यनिषेध मंत्री 7 आवेदन तहरिन बानो , तनु सिंह , सैफ अली , संदीप राजभर, सिद्धार्थ कुमार सिंह, विक्रांत मोदनवाल, अमित कुमार शर्मा । जिसमें उप बाल प्रधान, बाल संरक्षण एवं चाइल्ड लाइन मंत्री, बाल खेलकूद, कौशल विकास एवं सांस्कृतिक मंत्री , बाल स्वास्थ्य , पोषण एवं मद्यनिषेध मंत्री के लिए पद से अधिक आवेदन लड़को की तरफ से आये। जिसमें अंकित कुमार यादव ने अपना पर्चा उठा लिया व उसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य रामश्रय सिंह की उपस्थिति में लक्ष्य से अधिक नामांकन होने पर वापस लेने की सहमति बनी।इस दौरान छात्र छात्राओं में गहमा गहमी का माहौल रहा। विदित हो कि पिंडरा ग्राम सभा मे स्थित 4 स्कूलों के छात्र छात्राएं भाग ले रही हैं।
रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह वाराणसी